
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कभी-कभी हैरान करने वाली खबरें पढ़ने और सुनने को मिलती है। अब इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसने लोगों को चौंका दिया है।
हुआ यूं कि मंगलौर क्षेत्र में जियो के टावर में चोरी के मंसूबे से घुसे शातिर चोरों के साथ किस्मत बीच में धोखा दे गई। भनक लगते ही जैसे ही कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो टावर की चारदीवारी फांदते वक्त एक चोर की टांग टूट गई। जिसके बाद शातिर चोर के सहयोगी साथी मौके से फरार हो गए।

इसके बाद कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शातिर चोर को हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। और तहरीर पर कार्यवाही करते हुए तीन शातिर चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।

जानकारी के मुताबिक टेलक्रेट्स प्राइवेट लिमिटेड के स्टेट मैनेजर शुभम यादव ने बताया कि दहियाकी गांव में जियो कंपनी का टावर लगा हुआ है। बुधवार सुबह साइट डाउन का अलार्म मिला। इसके बाद वह अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।
इस दौरान तीन बदमाश टावर में घुसकर चोरी करते पाए गए बदमाश उनको देखकर भागने लगे। इसी दौरान एक बदमाश की दीवार फांदते समय टांग टूट गई। उसके दो साथी आलानकब का सामान मौके पर छोड़कर कार से फरार हो गए।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम दिलनवाज निवासी मोहल्ला खालापार मुजफ्फरनगर बताया है।
फरार बदमाशों के नाम अदनान निवासी खालापार व काशिफ निवासी तेवड़ा जिला मुजफ्फरनगर बताए हैं। पुलिस ने स्टेट मैनेजर की तहरीर पर तीनों बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

मंगलौर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि तीनों बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए बदमाश का चालान कर दिया है



