
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर जिलेभर में हर थाने/कोतवाली में थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा हैं। थाने में पहुंचे पीड़ितों/फरियादियों की शिकायत का जल्द निस्तारण हो रहा हैं।

जिसके चलते एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर बुधवार को बहादराबाद में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में थाना दिवस का आयोजन किया गया।
थाना दिवस के मौके थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 10 शिकायतों में से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। वही उन्होंने कहा कि शेष 6 शिकायतों को 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के समक्ष पेश की जाएगी।

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि आमजन और पुलिस के बीच अच्छा तालमेल और पुलिस की छवि को बेहतर बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देश पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। और कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा, बाजार चौकी प्रभारी अमित नौटियाल, शांतरशाह चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।



