कुर्सी की मोहब्बत पूर्व दरगाह प्रबंधक के लिए बनी आफत: अभी तक ना छोड़ा चार्ज और ना ही सौंपे दरगाह से जुड़े अहम दस्तावेज
वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी कई फाइल गायब होने की आशंका...विभागीय सूत्र

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पूर्व दरगाह प्रबंधक रजिया बेग ने वित्तीय अनियमितताओं के चलते हुए बीते दिनों अपने पद से व्यक्तिगत कारण बताते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित को इस्तीफा सौंप दिया था।

जिसके बाद डीएम मयूर दीक्षित ने उनको उनके पद से मुक्त कर दिया था। वही उसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेठ के दिशा- निर्देश के बाद अब दरगाह प्रबंधक की जिम्मेदारी तहसीलदार विकास अवस्थी सौंपी गई हैं। नवनियुक्त दरगाह प्रबंधक/ तहसीलदार विकास अवस्थी ने आधिकारिक तौर पर पदभार संभाल भी लिया हैं।

लेकिन अभी तक पूर्व दरगाह प्रबंधक रजिया बेग द्वारा नवनियुक्त दरगाह प्रबंधक/ तहसीलदार विकास अवस्थी को चार्ज नहीं सौंपा है। जिसके चलते विभागीय सूत्रों ने आशंका जताई जा रही हैं कि जिन फाइलों में वित्तीय अनियमिताएं पाई गई है। वह पूर्व दरगाह प्रबंधक ने मिलीभगत कर कार्यालय से गायब कर दी हैं। जिसके चलते हुए अंदरूनी तौर पर कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ हैं।
गौरतलब हैं कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की ओर से की गई विशेष जांच में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं और प्रशासनिक गड़बड़ियां सामने आईं थी। जांच रिपोर्ट के अनुसार, दरगाह से जुड़े ठेकों का संचालन बिना अनुमोदन के, खातों से निकासी बिना अनुमति के, और विभिन्न मदों में भारी वित्तीय अनियमितताओं के कई उदाहरण मिले हैं। वही उन पर कई आरोप लगे हैं। आरोपों में घिरी प्रबंधक रजिया बेग को गंभीर वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप में जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
साथ ही उनके सभी वित्तीय अधिकार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई थी। वित्तीय अधिकार सीज करने के साथ ही हरिद्वार डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण के लिए 7 दिनों के भीतर जवाब देने का समय दिया था। लेकिन समयावधि पूरी होने के बाद दरगाह प्रबंधक रजिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दरगाह प्रबंधक रजिया बेग ने व्यक्तिगत एवं पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए प्रबन्धक पद से कार्यमुक्त किए जाने का प्रार्थनापत्र हरिद्वार जिलाधिकारी को भेजा था।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दरगाह प्रबंधक रजिया बैग का त्याग पत्र स्वीकार करते हुए उन्हें वर्तमान पद से तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया। साथ ही दरगाह की समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक गतिविधियों की निगरानी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की को सौंपी थी।

जिसके बाद जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेठ ने दरगाह कार्यालय की जिम्मेदारी तहसीलदार विकास अवस्थी को सौंपी थी। और आदेश में कहा गया था कि तहसीलदार विकास अवस्थी तहसील के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार के रूप में दरगाह प्रबंधक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
जिसके बाद नवनियुक्त दरगाह प्रबंधक/ तहसीलदार विकास अवस्थी ने सोमवार की देर शाम दरगाह कार्यालय कलियर पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया था। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व दरगाह प्रबंधक रजिया बेग ने अभी तक अपना चार्ज नहीं सौंपा हैं। जिसकी पुष्टि नवनियुक्त दरगाह प्रबंधक/ तहसीलदार विकास अवस्थी ने भी की है।

नवनियुक्त दरगाह प्रबंधक/ तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया हैं। लेकिन अभी तक पूर्व प्रबंधक द्वारा चार्ज हस्तांतरण की कार्यवाही नहीं की गई हैं। उन्होंने बताया कि दरगाह से जुड़ी फाइल रिकॉर्ड की जांच की जा रही हैं। जो फाइलें दरगाह कार्यालय में नहीं हैं पूर्व प्रबंधक को पत्र भेजकर जानकारी जुटाई जा रही हैं। वही उन्होंने कहा कि चार्ज छोड़ने को लेकर भी पूर्व प्रबंधक को पत्र भेजा जा रहा हैं।



