दिल्ली में लाल किले के समीप ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, मुख्यमंत्री धामी ने जताई संवेदना
हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून समेत अन्य जिलों में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा हैं चेकिंग अभियान...(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम कार में हुए जोरदार धमाके के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश में पुलिस चौकन्ना हो गई है। संवेदनशील स्थलों जैसे मंदिरों, बाजारों और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।
बॉर्डर इलाकों में पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने, पूरी सतर्कता बरतने और राज्य की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए तथा हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए।
मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना को दुखद बताया है और इसमें हताहत और घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और चिंता का विषय है।
13 जिलों में चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान…
उत्तराखंड के एडीजी (खुफिया एवं सुरक्षा) अभिनव कुमार ने मीडिया एंजेसी को बताया कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी तेरह जिलों के पुलिस प्रमुखों को अपने-अपने इलाकों में कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।



