“हुटरबाज हुड़दंग” बारातियों को नारसन पुलिस ने दिया शादी का “शगुन”
जान जोखिम में डालकर खतरनाक ड्राइविंग करने वाले 7 वाहन बारातियों को मिला "चालानी गिफ्ट"...(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की नारसन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हुड़ंदग़बाज बारातियों को ऑनलाइन चालानी शगुन दिया हैं।
आरोप हैं कि बारात के काफिले में जा रही गाड़ियों से बाहर निकलकर हुड़दंगबाज बाराती हूटर का प्रयोग कर खतरनाक तरीके से ड्राइविंग कर रहे थे। 
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की नारसन चौकी पुलिस के मुताबिक रविवार को रुड़की-दिल्ली हाइवे पर गुरुकुल नारसन क्षेत्र से गुजर रहे बारात के काफिले में कुछ वाहनों की खिड़कियों से बाराती बाहर निकलकर हुड़दंग मचा रहे थे।
वही कुछ वाहनों द्वारा तेज हूटर का प्रयोग किया गया। और वाहनों की खिड़कियों से लटककर हुड़दंग मचा रहे थे।

नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर काफिले में चल रहे 7 वाहनों को चिन्हित किया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 7 वाहनों के खिलाफ ऑनलाइन चालानी कार्यवाही की हैं।



