बहादराबाद में बदमाशों की शामतः दो सगे भाई समेत तीन पेशेवर अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में की गई कार्रवाई
क्षेत्र का माहौल खराब करने वाले अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा, लगातार कार्यवाही जारी... थाना प्रभारी अंकुर शर्मा

क्लिक उत्तराखंड:-(एस०के० सैनी) धर्म नगरी हरिद्वार में पेशेवर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर बहादराबाद पुलिस ने एक बार फिर 2 सगे भाईयों समेत तीन पेशेवर अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की हैं।
इन लोगों पर लड़ाई झगड़ा, क्षेत्र का माहौल का खराब करने व बलवा समेत कई केस दर्ज हैं। वही पुलिस ने कुछ दिन पूर्व 11 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्यवाही की हैं। वही कई अपराधी प्रवृति के लोग बहादराबाद पुलिस की रडार पर हैं। जोकि कभी भी कार्यवाही की जद में आ सकते हैं।

धर्मनगरी हरिद्वार में अपराध पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने सख्त रवैया अपना रहे हैं।

एसएसपी हरिद्वार के विश्वास पर खरा उतरते हुए बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा एक के बाद एक बड़ी कार्यवाही कर रहे हैं। जिसके चलते बहादराबाद में बदमाशों और अपराधियों के हौसले ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं।
इसी कड़ी में बहादराबाद पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने के लिए दो सगे भाइयों समेत तीन पेशेवर अपराधियों पर गुंडा एक्ट में कार्यवाही की हैं। इन लोगों पर लड़ाई झगड़ा, क्षेत्र का माहौल का खराब करने व बलवा समेत कई केस दर्ज हैं।
वही पुलिस ने कुछ दिन पूर्व 11 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्यवाही की हैं। वही कई अपराधी प्रवृति के लोग बहादराबाद पुलिस की रडार पर हैं। जोकि कभी भी कार्यवाही की जद में आ सकते हैं।

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि क्षेत्र का माहौल खराब करने वाले अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही हैं। वही उन्होंने फिर दोहराया कहा कि अपराधी प्रवृति के लोग या तो अपराध करना छोड़ दे या फिर थाना क्षेत्र छोड़ दे।
इन अपराधियों के खिलाफ हुई गुंडा एक्ट की कार्यवाही
- साजिद पुत्र सादिक निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान थाना बहादराबाद हरिद्वार
- रिजवान पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम हल्वाहेडी थाना बहादराबाद हरिद्वार
- इरफान पुत्र मुस्ताक नि0 ग्राम हल्वाहेडी थाना बहादराबाद हरिद्वार



