बिल लाओ-इनाम पाओ’ योजना के तहत आयोजित हुआ “मेगा लकी ड्रा”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में लकी ड्रा निकालकर विजेताओं को दी शुभकामनाएं....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के समारोह का शुभारंभ राज्य कर विभाग की ‘बिल लाओ-इनाम पाओ’ योजना के तहत आयोजित मेगा लकी ड्रा के साथ हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में लकी ड्रा निकालकर विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।
इस ड्रा में नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने प्रथम पुरस्कार के रूप में इलेक्ट्रिक कार जीती। मुख्यमंत्री ने दोनों विजेताओं को फोन पर बधाई भी दी। इस मेगा लकी ड्रा में कुल 1888 विजेता चुने गए। इनमें दो विजेताओं को इलेक्ट्रिक कार, 16 को कार, 20 को स्कूटर, 50 को मोटरसाइकिल, 100 को लैपटॉप, 200 को स्मार्ट टीवी, 500 को टैबलेट और 1000 विजेताओं को माइक्रोवेव सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस नवोन्मेषी योजना से राज्य के राजस्व संग्रहण में नई ऊर्जा आई है। योजना के तहत अब तक 6 लाख 50 हजार बिल अपलोड किए जा चुके हैं, जिनमें 263 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्ज हुआ है। इससे व्यापारी वर्ग में कर अनुपालन की संस्कृति को बल मिला है और प्रदेश की राजस्व प्राप्ति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि यह योजना उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनी है और व्यापारियों को भी सुविधा प्रदान कर रही है। राज्य सरकार प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इज ऑफ डूइंग बिजनेस और वार्षिक व्यापार सुधार कार्य योजना के जरिए निवेश तथा उद्यमिता के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है। वित्तीय प्रबंधन में मितव्ययिता और संसाधनों के कुशल उपयोग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आम जनता से अपील की कि हर खरीदारी पर बिल अवश्य लें और लेनदेन को पारदर्शी बनाकर राज्य के विकास में सक्रिय योगदान दें।



