बेल्डा में मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के अन्तर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन
महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले के रुड़की विकासखंड ग्राम पंचायत बेल्डा में एनआरएल व रीप परियोजना के सहयोग से मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं, व अन्य ग्रामवासियों को उद्यम से जोड़ना और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से छोटे-छोटे उद्योग स्थापित करने में सहायता प्रदान करना था।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना की और से बिज़नेस प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्सपर्ट राव आशकर अली एव इनक्यूबेशन मैनेजर योगेन्द्र सिंह ने सरकार द्वारा संचालित एनआरएल, ग्रामोत्थान, मुख्यमंत्री सवरोज़गार योजना, व अन्य परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी व एम यू वाई द्वारा दी जाने वालीं सेवाओं उद्यम रजिस्ट्रेशन, फ़ूड लाइसेंस, जीएसटी, कंपनी रजिस्ट्रेशन, पैन, आदि के बारे में बताया गया।
एनआरएलए परियोजना के बारे में एरिया कोऑर्डिनेटर हेमंत सैनी एव ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के बारे में लाइवलीहुड कोऑर्डिनेटर भावना पंत ने महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी, जिससे वे प्रयोजनाओ के लाभों को समझ सकें। कार्यशाला के दौरान, परियोजना की सेवाओं हेतु प्रतिभागियों का नामांकन भी किया गया, ताकि वे योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठा सकें। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में सीआरपी जीनू , सीएलएफ अध्यक्ष गीता, रीना राणा, सीएलएफ स्टाफ, सीएलएफ के बीओडी सदस्य और सामुह महिला एवं ब्लॉक के कर्मचारी उपस्थित थे। इस पहल से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपनी आजीविका को बेहतर बनाने व व्यवसाय को नई दिशा के लिए एक सशक्त मंच मिला है।



