मोबाइल हिस्ट्री खोलेगी हत्या का राज?: घर से लापता युवक का दो हिस्सो में कटा हुआ शव गन्ने के खेत से बरामद
आला अधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा, पिता का आरोप?....(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) शिक्षानगरी रुड़की में नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। जहां पर युवक की गला रेतकर हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। वही पुलिस हर पहलू से बारीकी से जांच कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय आशु पुत्र इसरार निवासी रामपुर ऋषिकेश में फर्नीचर का काम करता है। फिलहाल वह अपने घर रामपुर आया हुआ था लेकिन कल शाम युवक दोस्तो के साथ बाहर गया हुआ था।
जिसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। लापता युवक की खोजबीन के लिए परिजनों ने अपने स्तर से उसकी तलाश में जुटे थे इसी दौरान रामपुर समीप स्थित पेट्रोल पंप के पीछे खेतों में किसी ने एक युवक का शव पड़ा देखा जिसकी गर्दन रेती हुई थी।
जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ नरेंद्र पंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
मृतक युवक के पिता ने आरोप लगाया हैं कि उसका बेटा अपने दोस्तों के साथ बाहर गया था। जब दोस्तो से पूछा गया तो उन्होंने बताया उसके इंस्ट्राग्राम पर किसी की कोई कॉल आई थी। जिसके बाद से वह वहां से चला गया था और तभी से लापता हो गया। फिलहाल पुलिस के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया हैं। वही पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।



