“बात इतनी चुभी कि धारदार हथियार से कर दिया वार, घायल को आए कई टांके”: टाल पर बैठे व्यक्ति पर पाठल से ताबड़तोड़ हमला कर किया लहूलुहान….(पढ़िए खबर)
पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कलियर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को ना गवारी इतनी गुजरी की उसने टाल पर बैठे एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।
गम्भरी रूप से घायल व्यक्ति को कई टांके आए हैं। पुलिस ने घायल व्यक्ति के भाई की शिकायती पत्र पर कार्यवाही करते हुए केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।

कलियर थाना क्षेत्र के मुकर्रबपुर निवासी हसरत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 अक्टूबर की देर शाम उसका भाई दोनों नहरों के बीच लकड़ी की टाल पर बैठा हुआ था।
उसी दौरान कलवा निवासी जवाई खेड़ा ने पीछे से मेरे भाई के ऊपर जान से मारने की नियत से पाठल से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें भाई के हाथ और सिर के पीछे कई गंभीर चोटे आई हैं।
वही जब पास में बैठे हुए नसीम ने छुड़ाने का प्रयास किया तो उसने उस पर भी हमला कर दिया। आरोपित व्यक्ति घटना को अंजाम देकर मौके से जान से मारने की धमकी फरार हो गया। जिसके बाद उन्होंने घायल अवस्था में अपने भाई को इलाज के लिए अस्पताल ने भर्ती करवाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति के भाई की तहरीर पर कलवा निवासी जवाई खेड़ा थाना कलियर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।