
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले में अवैध खनन पर अब प्रशासन का सख्त रुख देखने को मिल रहा है। उच्च अधिकारियों के निर्देश में जनपद में अवैध खनन के खिलाफ अभियान तेज करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
इन्हीं आदेशों के अनुपालन में ज्वालापुर तहसील प्रशासन ने सुबह के समय बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्राली को मौके से कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर तहसील क्षेत्र के कोटा मुरादनगर और जस्सावाला मार्ग में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं।
शुक्रवार की सुबह प्रशासन की टीम को सूचना मिली कि कुछ खनन माफिया नदी से अवैध रूप से खनन की खेप का बड़े पैमाने पर परिवहन कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही तत्काल टीम मौके पर पहुंची। और अवैध खनन से लदे ट्रैक्टर-ट्राली को जाल बिछाते हुए पकड़ कर धनौरी चौकी ले आए। वही हल्का लेखपाल सुलेमान ने बताया कि प्रशासन की टीम ने अवैध खनन से लदे ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर वैधानिक कार्यवाही में जुट गई हैं। वही उन्होंने कहा कि अगर आगे भी अवैध खनन करता हुआ पाया गया उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
जिलेभर में ओवर लोड अवैध खनन के वाहनों की चपेट में आने से हो चुकी हैं दर्जनों मासूमों की मौत…..
हरिद्वार जिले में बड़े पैमाने पर नदियों का सीना चीर जा रहा है। दिन रात हो रहे खनन को लेकर विभागीय अधिकारी आंखे बंद कर बैठे हुए हैं। जिसके चलते जिलेभर में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का काला कारोबार किया जा रहा है।

अवैध खनन से लदे ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य वाहनों की चपेट मे आने से कई मासूमों को अपनी जान गवानी पड़ी है। इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारों की नींद नहीं टूटी है। माना जा रहा है कि अधिकारियों के साह पर ही जिलेभर में बड़े पैमाने अवैध खनन का कारोबार संचालित किया जा रहा है।