
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) बीते शुक्रवार को कलियर थाना क्षेत्र से तीन माह के मासूम अबुजर का अपहरण कर लिया गया था। जिसको लेकर कलियर थाने में मासूम बच्चे के अपहरण का केस दर्ज किया गया था।

वही कलियर थाना पुलिस और मेरठ पुलिस की संयुक्त टीम ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह को दबोच लिया है। और साथ ही बच्चे को सकुशल बरामद भी कर लिया है। वही मेरठ पुलिस की थ्योरी में कई झोल उजागर हुए हैं।

इसके साथ ही कई न्यूज पोर्टलों और राष्ट्रीय अखबारों ने मेरठ पुलिस की अलग-अलग थ्योरी साझा की हैं। प्रकाशित खबरों के अनुसार मेरठ के एडिशन के कुछ राष्ट्रीय अखबारों ने बच्चा बरामदगी को लेकर अपनी अलग-अलग थ्योरी बताई हैं।
जिसमे राष्ट्रीय अखबारों द्वारा छापा गया हैं कि बच्चा एक नर्स के यहां से बरामद हुआ है जबकि एक खबर के अनुसार बच्चा किसी कारोबारी के यहां से बरामद हुआ है। वही मेरठ पुलिस की दूसरी अनसुलझी थ्योरी ये निकल कर सामने आई हैं। कि बच्चा डेढ़ माह पहले कलियर के कस्बे से अगवा किया गया था।

जबकि मासूम अबुजर के अपहरण को लेकर बीते शनिवार को केस दर्ज किया गया था। वही मासूम अबुजर को बेचने को 6 लाख और 3 लाख रुपए की थ्योरी भी अनसुलझी है। वही सस्पेंस बरकरार है कि मेरठ पुलिस की अनसुलझी थ्योरी से हरिद्वार पुलिस पर्दा उठाएगी या फिर आधी-अधूरे खुलासे से हरिद्वार पुलिस भी अपनी संतुष्टि जताती हैं। बरहाल अब देखना होगा कि हरिद्वार पुलिस इस मामले से क्या पर्दा उठाती है।