
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कलियर थाना पुलिस और रुड़की तहसील प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दिवाली से पहले धमाकेदार खुलासा किया हैं।
संयुक्त टीम ने एक गोदाम में छापेमारी के दौरान 35 मिक्स अवैध पटाखा की पेटियों को जब्त किया हैं। वही पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध बारूद के जखीरे के साथ एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई हैं।

हरिद्वार जिले में दीपावली से पहले प्रशासन ने अवैध पटाखा कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कलियर थाना क्षेत्र की इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र में एसडीएम की अगुवाई में प्रशासन और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। यहां एक गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए।

जब भंडारण का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी कागज नहीं दिखा सका। अधिकारियों के अनुसार, मकान से बरामद पटाखों की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि उन्हें ढोने के लिए वाहनों का सहारा लेना पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह मकान लंबे समय से गोदाम की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। लाइसेंस न मिलने पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की और गोदाम मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मौके से युवक की गिरफ्तारी की हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर त्यौहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस चेकिंग अभियान और संदिग्धों पर बारीकी से नजर रख रही हैं।

वही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार क्षेत्र की पल-पल अपडेट ले रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को नवनियुक्त इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह क्षेत्र में गस्त कर रहे थे।

इसी दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। कि इमली खेड़ा गांव में एक मंदिर के पास गोदाम में बिना लाइसेंस के आबादी वाले क्षेत्र में अवैध पटाखों का भंडारण किया गया हुआ। जिसके कारण क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घट सकती हैं। वही पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी तहसील प्रशासन को दी।
तहसील प्रशासन और पुलिस की सयुक्त टीम ने मौके पर जाकर एक गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम ने एक गोदाम में छापेमारी के दौरान 35 मिक्स अवैध पटाखा की पेटियों को जब्त किया हैं। जब भंडारण का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी कागज नहीं दिखा सका। वही पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध बारूद के जखीरे के साथ शुभमपाल निवासी इमलीखेड़ा को मौके से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई हैं।
हरिद्वार जिले में पूर्व में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के कारण मजदूर को गंवानी पड़ी थी अपनी जान….

हाल में ही हरिद्वार जिले के मूलदासपुर उर्फ माजरा गांव में फैक्ट्री में विस्फोट के कारण एक मजदूर को अपनी जान गवानी पड़ी थी। लंबे समय से फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित की जा रही थी।

लेकिन पुलिस और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी थी। जिसके कारण फैक्ट्री में विस्फोट होने जाने के कारण एक मजदूर व कई अन्य घायल हो गए थे। और साथ ही करीब आधा दर्जन गाय की भी मौत हो गई थी।



