
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार यूनिवर्सिटी रुड़की में खो-खो प्रतियोगिता और रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति व कुलाधिपति सीए एस० के० गुप्ता ने फीता काटकर किया।
इस दौरान उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए नशे से दूरी बनाने और खेल में देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। वही उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शपथ भी दिलाई।
हरिद्वार यूनिवर्सिटी रुड़की में पढ़ाई के साथ खेल और सामाजिक कार्यों में छात्र-छात्राओं को भाग लेने के लगातार अग्रसर किया जाता हैं।
इसी कड़ी में गुरुवार को हरिद्वार यूनिवर्सिटी रुड़की में खो-खो प्रतियोगिता और रोटरी क्लब के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में जोश भरकर सरकार द्वारा चलाई जा रहे मिशन “जैसे रक्तदान महादान, खेलो इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शिविर और आयोजन कर युवाओं को प्रेरित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के बतौर पहुंचे राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति व कुलाधिपति सीए एस० के० गुप्ता ने शिविर और कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया।
वही राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति ने यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सीए एस० के० गुप्ता और छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सरकार खेल और स्वच्छता को लेकर अनेकों योजनाएं चला रही है।
उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सामाजिक कार्यों में प्रेरित करने के लिए खेलों के मानसिक और शारीरिक लाभों को बताना, सामाजिक कौशल सिखाना, नेतृत्व के अवसर देना, और उन्हें धैर्य और अनुशासन सिखाना ज़रूरी है।
इन गतिविधियों से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है, तनाव कम होता है, और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है, जो उनके समग्र विकास और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।
वही उन्होंने कहा रक्तदान और खेल युवाओं को नशे से दूर रखता है। छात्र-छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।

वही यूनिवर्सिटी के एडमिन ऑफिसर कर्नल देवेंद्र कुमार यादव ने कहा कि यूनिवर्सिटी में बच्चों के विकास के लिए अनेकों कार्यक्रम कराए जाते हैं। आजकल बीमारियां बढ़ रही है।
स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए खेल, रक्तदान, खाने-पीने और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं सामाजिक कार्यों के साथ-साथ हमेशा कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
इस दौरान कुलाधिपति सीए एस० के० गुप्ता, उपाध्यक्ष नमन बंसल, राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी,मयंक गुप्ता, अरविंद कुमार, पीवीसी आदेश आर्या, ले० सुमित चौहान, जितेंद्र कटारिया व रोटरी क्लब के अध्यक्ष रवि प्रकाश शामिल रहे।