
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर से कांग्रेस के विधायक फुरकान अहमद के बेटे और उसके साथियों पर ठेकेदार को पीटने के आरोप में तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए केस दर्ज किया हैं।

आरोप है कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और फरार हो गए। इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर 351(3) bns की गंभीर धारा व अन्य कई धाराओं में केस दर्ज किया है। जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं, पुलिस जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी कर सकती हैं।

जानकारी के मुताबिक आरिफ पुत्र सईद अख्तर निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह पेशे से एक ठेकेदार है बीती 25 सितंबर को रामपुर चुंगी के समीप अपनी कार ठीक करवा रहा था।

तभी वहां कलियर विधायक फुरकान अहमद का पुत्र सलमान आया और गाली गलौज करते हुए उसे अपने आवास पर ले गया।

आरोप है कि वहां सलमान ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। जिसमें उसे कुछ चोटें भी आई। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर सलमान एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।