दरगाह प्रबंधन सोया कुंभकर्ण की नींद: कलियर में अवैध अतिक्रमणकारियों का फैला मक्कड़ जाल
निष्क्रियता के चलते अवैध अतिक्रमण पर नहीं लग पा रही रोक, फिर सज गया अवैध अतिक्रमणकारियों का बाजार...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर दरगाह के आसपास अवैध अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बन चुका है, जिसको लेकर दरगाह प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्योंकि दरगाह प्रबंधन “कुंभकर्णी की नींद” के कारण अतिक्रमणकारियों ने अपना मक्कड़ जाल फैला लिया है, जिससे न केवल दरगाह की सुंदरता प्रभावित हो रही है, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भी परेशानियां खड़ी हो गई हैं।

दरगाह क्षेत्र और उसके आसपास की दरगाह की बेशकीमती भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे हो गए हैं। अतिक्रमणकारियों ने अस्थायी ठेलियों और खोखों रख लिए हैं। यह स्थिति न केवल सरकारी भूमि का दुरुपयोग है।
बल्कि इससे क्षेत्र में अव्यवस्था और गंदगी भी फैल रही है। विशेष रूप से दरगाह के सालाना उर्स के मौके पर यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है। जबकि उर्स/मेले के दौरान अवैध अतिक्रमण का नाम देकर इन अवैध अतिक्रमण को वहां से हटाया जाता हैं।

हालांकि, समय-समय पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने की खबरें आती रहती हैं, लेकिन ये अभियान महज खानापूर्ति साबित होते हैं। कुछ दिन की सख्ती के बाद स्थिति फिर से जस की तस हो जाती है। आरोप है कि अतिक्रमणकारियों और कुछ विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है।
दरगाह प्रबंधन की भूमिका भी संदिग्ध….

दरगाह प्रबंधन पर भी अतिक्रमण को रोकने में नाकाम रहने के आरोप लग रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि दरगाह के आसपास के क्षेत्र को व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त रखना प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारियों में से एक है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस और स्थायी कदम नहीं उठाए गए हैं।

इस पूरे प्रकरण में दरगाह प्रबंधन की निष्क्रियता ने अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद कर दिए हैं। यदि समय रहते इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में कलियर शरीफ की पहचान और पवित्रता पर संकट और गहरा सकता है।

स्थानीय निवासियों ने उच्चाधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप कर अतिक्रमण के खिलाफ एक निर्णायक और स्थायी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। जिसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेठ ने थानाध्यक्ष पिरान कलियर और नगर पंचायत ईओ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।