
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड में आज हुई UKSSSC परीक्षा पर संकट के बदल मंडराने शुरू हो गए। क्योंकि UKSSSC की परीक्षा को लेकर बेरोजगार संघ ने पेपर लीक का दावा किया।
वही हरिद्वार पुलिस ने कार्यक्रम में शामिल होने आए बेरोजगार संघ के पूर्व अध्यक्ष बॉबी पंवार को हिरासत में लिया हैं। बताया जा रहा है कि करीब ढाई घंटे की पूछताछ के बाद बॉबी पंवार को छोड़ दिया गया।
पुलिस और सीआईयू की टीम बॉबी को भेल सेक्टर चार स्थित सीआईयू ऑफिस ले गई। जहां पुलिस अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। इसी बीच आयोग ने माना हैं कि पेपर के तीन पन्ने बाहर आए थे, लेकिन आयोग की ओर से परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कार्यक्रम के तहत आज UKSSSC की परीक्षा आयोजित की थी, परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

लेकिन इसी बीच बेरोजगार संघ ने पेपर लीक का दावा किया हैं। संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल का दावा हैं कि 11 बजे परीक्षा शुरू हुई थी। परीक्षा के दौरान 11: 35 मिनट पर पेपर बाहर आ जाता हैं। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष का कहना है कि जो पेपर बाहर आया था, और परीक्षा में अभ्यर्थियों के मिले पेपर का मिलान किया गया तो कई प्रश्न मिल रहे हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के चेयरमैन गणेश शंकर मर्तोलिया ने पेपर लीक दावे वाले मामले में कहा कि इसको पेपर लीक नहीं कहा जा सकता। प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर आए हैं। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे। ऐसे में यह बड़ा सवाल बनकर उभरा है कि फिर भी ये पन्ने बाहर कैसे आए? इस पूरे मामले पर आयोग स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। जिसमें विभिन्न पहलुओं की गहनता से समीक्षा की जा रही है। और एसएसपी देहरादून और एसटीएफ को चिट्ठी भेजी जा रही हैं।