
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सोमवार को दरगाह पिरान कलियर में चादर भेजी।

चादर लेकर ओएसडी सैय्यद कासिम हुसैन एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता दरगाह शरीफ में पहुंचे। यहां पर उन्होंने चादरपोशी की। इस दौरान अमनो-अमान की दुआ मांगी। और साथ बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआएं मांगी।
इस मौके पर सैय्यद कासिम हुसैन ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत हमेशा दरगाह पर चादर भेजते हैं। उन्होंने कहा कि दरगाह पिरान कलियर सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। यहां पर सभी धर्म एवं जातियों के व्यक्ति जियारत करने के लिए आते हैं। दरगाह में सद्भावना चादर पेश कर मुल्क में शांति की दुआ मांगी गई।
वही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक ने कहा कि भारत एक गुलदस्ता हैं, यहां पर सभी मजहब के लोग रहते हैं। और गंगा जमुना तहजीब के चलते सभी एक दूसरे के धार्मिक प्रोग्रामों में शरीक होते हैं। उन्होंने कहा कि चादर पेश करने के दौरान आपसी भाईचारे और देश व प्रदेश में आई आपदा के पीड़ितों के लिए दुआ मांगी गई। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, छम्मन पीरजी पूर्व पार्षद, शाहनजर, समेत अन्य मौजूद रहे।