
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रूड़की के माधोपुर में जिम ट्रेनर वसीम उर्फ मोनू सनसनीखेज प्रकरण मामले में अब नया मोड आ गया।
कोर्ट के आदेश पर एक साल बाद पुलिस ने तीन नामजद समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसको लेकर परिजनों में इंसाफ की आशाएं जागी हैं।

विगत 24/25 अगस्त 2024 को सोहलपुर गाड़ा निवासी वसीम उर्फ मोनू की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई थी। परिजनों ने सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए गौ संरक्षण स्क्वायड टीम को उसका जिम्मेदार ठहराया था। परिजनों का आरोप हैं कि करीब एक साल बीत जाने के बाद भी गौ स्क्वायड की टीम पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।
जिसको लेकर मृतक जिम ट्रेनर वसीम उर्फ मोनू के चचेरे भाई ने कोर्ट का सहारा लिया था और CJM कोर्ट ने मृतक वसीम उर्फ मोनू के चचेरे भाई के प्रार्थना पत्र पर 3 नामजद उपनिरीक्षक शरद सिंह, कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल प्रवीण सैनी समेत अन्य अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ 24 घंटों के भीतर गंगनहर कोतवाली पुलिस को संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए थे।

इसके अलावा कोर्ट ने एसएसपी हरिद्वार को सनसनीखेज प्रकरण की CO रैंक के अधिकारी से निष्पक्ष जांच करने के आदेश भी दिए थे। जिसके बाद सीजेएम कोर्ट आदेश के खिलाफ सब इंस्पेक्टर शरद सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर प्राथमिक दर्ज ना करने के प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए CJM कोर्ट के आदेश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार की कोर्ट ने अग्रिम आदेशों तक लगाई रोक दी थी।

लेकिन रिवीजन को लेकर हरिद्वार एडीजे कोर्ट 3 राकेश कुमार शर्मा की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी दलीलें दी। एडीजे कोर्ट 3 राकेश कुमार शर्मा की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद गौ संरक्षण स्क्वायड टीम पर प्राथमिकता दर्ज ना करने आदेश को हटाते हुई गौ संरक्षण स्क्वायड टीम की ओर से लगाए गए रिवीजन को खारिज कर दिया।
अब इस मामले में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर इस मामले में तीन नामजद समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि गंगनहर कोतवाली में उपनिरीक्षक शरद सिंह, कांस्टेबल सुनील सैनी, प्रवीण सैनी और तीन अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।