
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) दरगाह साबिर पाक के 757 वे सालाना उर्स/मेले में छोटी रोशनी के मौके पर भारतीय सर्व धर्म सेवा ट्रस्ट के संयोजक आदिल फरीदी ने निःशुल्क मेडिकल कैप का आयोजन किया।

मेडिकल कैंप का उद्घाटन झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की। और मेडिकल कैंप संयोजक आदिल फरीदी ने कहा कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म हैं।
दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले में भारतीय सर्व धर्म सेवा ट्रस्ट के संयोजक आदिल फरीदी ने निःशुल्क मेडिकल कैप लगाया। निःशुल्क मेडिकल कैप का उद्घाटन झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने फीता काटकर किया।
इस दौरान विधायक वीरेंद्र जाती, आदिल फरीदी ने जायरीनों को फ्री दवाइयां वितरित की।

झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि धार्मिक स्थल पर इस तरह का आयोजन से आपसी भाईचारे का संदेश देश के कोने-कोने तक जाता हैं, उर्स में आने वाले जायरीनों को निःशुल्क दवाइयां वितरित करना नेक कार्य है।

वही ट्रस्ट संयोजक आदिल फरीदी ने कहा कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म हैं। मैडिकल कैंप में हर बीमारी की दवाइयां उपलब्ध हैं, जोकि निःशुल्क वितरित की जा रही हैं। वही उन्होंने कहा कि मेडिकल कैप में आने वाले जायरीनों को एम्बुलेंस की सुविधा भी फ्री उपलब्ध कराई जा रही है। और 10 लाख तक का इलाज मेडिकल कैप के माध्यम से फ्री कराया जा रहा हैं।
इस दौरान झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, मोहम्मद अय्याज पूर्व राज्यमंत्री, ट्रस्ट संयोजक आदिल फरीदी, अब्दुल गफ्फार, सुधीर शांडिल्य, सूफी रशीद साबरी, डॉक्टर मोहम्मद शोयब अंसारी, मोहम्मद डॉ शहजाद, मोहम्मद अर्श, मोहम्मद सुहैल, नर्सिंग स्टाफ चांदनी अली खान, शाहनूर, हारून, समेत अन्य मौजूद रहें।