उर्स/ मेले के दौरान युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी: कल शाम से लापता था युवक, नहर पटरी किनारे मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया अस्पताल

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर थाना क्षेत्र के नहर पटरी किनारे एक युवक का शव मिलने के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया हैं।

बताया जा रहा है कि युवक कल शाम से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था, और आज यानी गुरुवार को नहर पटरी किनारे उसका शव मिला हैं।

पिरान कलियर दरगाह साबिर का सालाना उर्स चल रहे हैं। उर्स के दौरान चप्पे चप्पे पुलिस बल तैनात किया गया। वही इसी दौरान क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक 30 वर्षीय युवक का शव नहर किनारे पटरी पर पड़ा हुआ मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच करते हुए शव की शिनाख्त के प्रयास किए। जिसकी पहचान लापता सलमान निवासी नई बस्ती मुक्करबपुर थाना पिरान कलियर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वहीं युवक की मौत कैसे हुई इस जांच में पुलिस जुटी हुई है।

कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।