लाइन वर्क के नाम पर दो दिन से बिजली गुल, उर्स में आए जायरीन परेशान
लोगों ने नाराज़गी जताते हुए प्रशासन से कि मांग, जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) दरगाह साबिर पाक सालाना उर्स के दौरान पिछले दो दिनों से लगातार बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली विभाग की ओर से लाइन वर्क के नाम पर की जा रही कटौती से दरगाह परिसर और आसपास के इलाकों में जायरीनो और स्थानीय लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स 24 अगस्त को मेहदी डोरी रस्म के साथ शुरू हो गया था। और उर्स की सात तारीख हो गई हैं। उर्स में शामिल होने के लिए दूरदराज से जायरीनो के जत्थे कलियर पंहुचने शुरू हो गए है।

लेकिन प्रशासन अपने दावों के मुताबिक उर्स की व्यवस्था सुचारू नही कर पाया हैं। पिछले दो दिनों से दरगाह और आसपास के क्षेत्रों में लाइन वर्क के नाम पर सुबह दस बचे से विधुत आपूर्ति बाधित हैं।जिसके कारण दूर-दराज़ से आए जायरीन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
उमस के बीच पंखे व कूलर ठप हो गए, वहीं लंगर और अन्य व्यवस्थाओं पर भी असर पड़ा। पानी की कमी के के कारण वजू में भी परेशानी हो रही है। (श्रद्धालुओं) जायरीनो और स्थानीय लोगो का कहना है कि उर्स जैसे मौके पर जब हजारों की तादाद में जायरीन पहुंचते हैं, तब बिजली विभाग को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए थी।

लोगों ने नाराज़गी जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाए, ताकि जायरीन को राहत मिल सके। जेई गोपाल सैनी ने बताया कि पिछले दो दिनों से लाइन पर मेंटीनेंस कार्य किया जा रहा था जोकि आज पूरा हो गया। और बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई हैं। आगमी दिनों में कलियर आने वाले जायरीनों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।