अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शारिक मलिक ने दरगाह साबिर पाक में लगाई हाजिरी: शारिक मलिक ने सज्जादानशीन परिवार से की मुलाकात, शाह यावर मियां ने उर्स में आने का दिया न्यौता……(पढ़िए खबर)
मेंहदी डोरी की रस्म के साथ सालाना उर्स का होगा आगाज

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शारिक मलिक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाई। इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शारिक मलिक ने सज्जादानशीन परिवार से मुलाकात की।
वहीं दरगाह साबिर पाक के साहिबजादा शाह यावर मियां ने अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शारिक मलिक को साबिर पाक के उर्स में शामिल होने का न्यौता दिया।

बुधवार को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शारिक मलिक कलियर पहुंचे। इस दौरान शारिक मलिक ने दरगाह साबिर पाक में चादरपोशी की, और अकीदत के फूल पेश किए। जिसके बाद शारिक मलिक अपने समर्थकों के साथ सज्जादानशीन परिवार से मिलने के लिए पहुंचे।
जहां पर दरगाह साबिर पाक के साहिबजादा शाह यावर मियां ने अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शारिक मलिक का स्वागत किया और साबिर पाक के उर्स में शामिल होने का न्यौता दिया।

साहिबजादा शाह यावर मियां ने बताया कि साबिर पाक के सालाना उर्स का आगाज मेहंदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो जाएगा। उर्स में देश के अलग-अलग हिस्सों से अकीदतमंद जायरीन कलियर पहुंचते हैं। वही उन्होंने कहा कि दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी के मार्गदर्शन में उर्स में आने के लिए न्यौता भेजा जा रहा हैं। सज्जादा परिवार की ओर से करीब सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।