
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना के हजारा ग्रांट में मस्जिद के इमाम और हिसाब को लेकर को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए।

आरोप है कि विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष ने मस्जिद के इमाम और हिसाब की बात रखने वाले लोगों को घर के भीतर घुसकर लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

सिडकुल थाना क्षेत्र के हजारा ग्रांट निवासी सलीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 अगस्त को गांव की नूरानी मस्जिद के इमाम और हिसाब को लेकर गांव के लोग इक्कठा हुए थे, मस्जिद का प्रबंधक गांव का ही इस्लाम को बनाया गया था, मस्जिद के हिसाब के दौरान आपस में कहासुनी हो गई। और सब अपने अपने घर चले गए।

आरोप है कि इसी दौरान इस्लाम अपने साथियों के साथ लाठी डंडों और धारदार हथियार से लैस होकर एक राय होकर उनके घर में घुस गया।

और जान से मारने की नियत से उसके भाई तासीन, भतीजे वाजिद, आजाद के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसका नावेद को गंभीर चोटे आई हैं। पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर इस्लाम, शौकीन, कुर्बान, इसरान, इकलाख,लियाकत, मोहसिन, इकराम समेत 8 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।