हरिद्वार

“सिंह लाइब्रेरी” में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: अमर शहीदों को किया गया याद

पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने युवाओं में भरा जोश, कहा युवा ही देश का भविष्य.....(देखिए वीडियो)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में हर्षोल्लास के साथ आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। आजादी के मोहत्सव में पूरा देश देशभक्ति के रंग में डुबा हुआ है।

इसी कड़ी में ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के हद्दीवाला में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिंह लाइब्रेरी पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया।

इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने युवाओं में जोश भरते हुए राष्ट्रीय पर्व पर बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की। और साथ ही लायब्रेरी में पढ़ाई करके अहम पदों पर सरकारी नौकरियां कर रहे छात्र-छात्राओं को बुके और गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के हद्दीवाला में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने ध्वजारोहण किया।

जिसके बाद उन्होंने लायब्रेरी में पढ़ाई करके अहम पदों पर सरकारी नौकरियां कर रहे छात्र-छात्राओं को बुके और गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

पूर्व राज्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश

इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने देश और प्रदेशवासियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं देते कहा कि देश को आजादी दिलाने में अनेकों महापुरुषों, बलिदानियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई हैं।

इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने युवाओं में जोश भरते हुए राष्ट्रीय पर्व पर बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं।

पढ़ाई में लगन और कठिन परिश्रम करके बच्चे अपना उज्जवल भविष्य बनाए। साथ ही उन्होंने कहा देहात क्षेत्र में सिंह लायब्रेरी छात्र-छात्राओं के लिए संजीवनी साबित हो रही है।

सिंह लायब्रेरी संचालक शुभम कुमार

वही सिंह लायब्रेरी के संचालक शुभम कुमार ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सिंह लायब्रेरी को 2 वर्ष पहले खोला गया था। जिसमें अब तक 21 छात्र-छात्राओं का सिलेक्शन हुआ।

जोकि अलग-अलग विभागों में अहम पदों पर नौकरियां कर रहे हैं वहीं लायब्रेरी में 68 छात्र- छात्राओं कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनको आशा हैं इन छात्र-छात्राएं को भी कड़ी मेहनत कर जरूर सफलता मिलेगी।

इस दौरान पटवारी साक्षी सैनी, pwd जेई अनिल कुमार, TCDC जेई दुष्यंत कुमार, संजू मंडल अध्यक्ष, अबलिस रोड प्रधान मानूबांस, रत्न सिंह, सुंदर लाल, मास्टर विरम पाल, नीरज कुमार, राव शाहबाज, जॉनी समेत अन्य बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!