हरिद्वार

आ गया आदेश, जिलेभर में कल स्कूल रहेंगे बंद, डीएम ने दिए आदेश, सतर्क रहने की दी चेतावनी….(पढ़िए) 

करेंगे मनमानी तो होगी कार्यवाही....

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बीते रोज से उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ज्यादातर जिलों में बारिश की बारिश की बौछारें पड़ रही है। हरिद्वार जिले में भारी बारिश होने से अधिकतर इलाकों में जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

फाइल फोटो

वही बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में चट्टानें टूटकर सड़कों पर आ गई हैं। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बृहस्पतिवार को हरिद्वार जिले में आंगनवाड़ी केंद्र सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं।

आदेश

मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग देहरादून की तरफ से हरिद्वार जिले में कल अत्यधिक बारिश और कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।

इधर हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद के सभी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश को देखते शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!