रुड़की

अब होगा बिजली का बिल मुफ्त: करना होगा ये काम, दो युवाओं की जोड़ी ने कर दिया कमाल, सरकार दे रही सब्सिडी

उद्घाटन में पहुंचे राजनीतिक दलों के नेता, विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन.....(पढ़िए खबर)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हजारों लाखों रुपए के बिल की NO झंझट, यह राहत भरी खबर उन लोगों के लिए हैं। जिनको बिजली का बिल बार-बार झटका देता हैं।

जिसके कारण उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल का पैसा जमा करना पड़ता हैं। लेकिन अब ये काम करने से आपके पैसे की बचत के साथ आपको सब्सिडी भी मिलेगी। और आप मुफ्त में बिजली का प्रयोग कर सकते हैं।

“जी हां” नगर पंचायत पिरान कलियर में SBI बैंक के समीप रहमतपुर रोड पर साबरी सोलर पैनल सोल्यूशन कार्यालय खुल गया है। साबरी सोलर पैनल सोल्यूशन कार्यालय का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार शाह क्षेत्रीय प्रबंधक SBI, स्थानीय विधायक फुरकान अहमद और नगर ईओ कुलदीप सिंह चौहान ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन के समय विधायक फुरकान अहमद ने सोलर पैनल का कार्यालय खुलने पर उपभोक्ताओं के लिए उम्मीद की नई किरण कहा हैं। वही सोलर पैनल का लाभ लेने वाले पात्र उपभोक्ताओं को “प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना” के अंतर्गत सब्सिडी दी जाएगी।

दो युवाओं की जोड़ी ने कर दिया कमाल, पिरान कलियर में खुला पहला सोलर पैनल कार्यालय….

कलियर-रहमतपुर रोड पर SBI बैंक के पास साबरी सोलर पैनल सोल्यूशन का पहला प्वाइंट खुल गया हैं। साबरी सोलर पैनल सोल्यूशन कार्यालय के स्वामी सभासद नाजिम त्यागी और कासिम खान ने बिजली की लगातार परेशानी के चलते लोगों को राहत पहुंचने के लिए अपना कदम उठाया हैं।

फाइल फोटो

उन्होंने कहा कि सोलर पैनल से लोगों को मुफ्त बिजली मिलेगी। इसके साथ ही सरकार की ओर से चल रहीं योजना के तहत सब्सिडी भी दिलाई जाएगी।

सोलर पैनल के लिए इन दस्तावजों की होगी आवश्यकता…..

सोलर पैनल लगवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावजों की जरूरत पड़ेगी जिसमें….

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. बैंक की पासबुक जरूरी हैं।

वही सोलर पैनल लगने के बाद आपके घर का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको साबरी सोलर पैनल सोल्यूशन कार्यालय या फिर मोबाइल न० 9997283470 पर संपर्क कर सकते है। उद्घाटन के दौरान विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार शाह क्षेत्रीय प्रबंधक SBI, मुख्य अतिथि विधायक फुरकान अहमद, कलियर नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष पति सलीम प्रधान, अकरम प्रधान, गोल्डन उर्फ भूरा, अकरम साबरी, पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली, सभासद शहजाद अली, अमजद अली, सभासद प्रतिनिधि राशिद साबरी, गुलफाम साबरी, कल्लू त्यागी, इस्तेखार प्रधान, समेत अन्य लोग मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!