दरगाह साबिर पाक के 757वे उर्स की तैयारियो को लेकर ADM ने कलियर में व्यवस्थाओं को परखा….(देखिए वीडियो)
उर्स/ मेले से पहले सभी व्यवस्थाओं को जल्द कर लिया जाएगा पूरा....ADM हरिद्वार

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत)
दरगाह साबिर पाक के 757 वे सालाना उर्स/मेला 2025 की तैयारी को लेकर अपर जिलाधिकारी ने दरगाह कार्यालय में अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने साफ सफाई के साथ साथ कई सालों से क्षतिग्रस्त गेट को जल्द दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने उर्स में आने वाले जायरीनों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, उसके लिए दिशा-निर्देश भी दिए।
और साथ ही उन्होंने कहा पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, पार्किंग, बिजली, स्वास्थ्य सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाए, व्यवस्थाओं के लिए जो भी टैंडर प्रस्तावित हैं, उन्हें समय से कर लिया जाए। और सभी कार्यों को जल्द धरातल पर उतरा जाएगा।

शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार सेफिंचा राम चौहान कलियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दरगाह साबिर पाक के 757 वे सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मिलकर दरगाह कार्यालय में बैठक की।
जिसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर किया। और दरगाह प्रबंधक रजिया को साफ सफाई को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने उर्स/मेले में होने वाले सभी कार्यों की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। और अधिकारियों को कार्यों को जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी हरिद्वार फिंचा राम चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उर्स/मेले की तैयारियो को लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया गया हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही उर्स/ मेले की तैयारियों को धरातल पर उतरा जाएगा। इस दौरान तहसीलदार विकास अवस्थी, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीडीओ अनीता सैनी, दरगाह प्रबंधक रजिया, कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।