बेखौफ बदमाशों का तांडव: बंद पड़े घर में बदमाशों ने बोला धावा, मासूम बच्ची के सिर पर धारदार हथियार से किए कई वार
लहूलुहान अवस्था में मासूम बच्ची को ग्रामीणों ने किया अस्पताल में भर्ती....(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत)
पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया हैं। बताया जा रहा है कि 3 से 4 बदमाशों ने बुधवार की सुबह तड़के एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
जब बदमाश घर के अंदर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे मासूम बच्ची ने उनको देख लिया। जिसके बाद बदमाशों ने मासूम बच्ची के सिर पर धारदार हथियार से कई वार कर उसको लहूलुहान कर दिया।

इस घटना में मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल ग्रामीणों ने बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जहां पर उसका इलाज चल रहा हैं।

जानकारी के मुताबिक कलियर थाने अंतर्गत धनौरी चौकी क्षेत्र के शिवदासपुर उर्फ तेल्लीवाला में बुधवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने एक घर में जमकर तांडव मचाया। बदमाशों ने बंद पड़े घर को निशाने बनाते हुए उसमें चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि तजमीन निवासी शिवदासपुर उर्फ तेल्लीवाला अपनी पत्नी को लेकर सुसराल गया हुआ था। और अपनी दो बेटियों को दादी के घर छोड़कर गया था। लेकिन बुधवार की तड़के 3 से 4 अज्ञात बदमाश घर में घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
जब बदमाश घर के अंदर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे मासूम बच्ची ने उनको देख लिया। जिसके बाद बदमाशों ने मासूम बच्ची के सिर पर धारदार हथियार से कई वार कर उसको लहूलुहान कर दिया।
इस घटना में मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद जब ग्रामीणों और परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने देखा कि घर का सामना बिखरा पड़ा हैं और फर्श पर खून पड़ा है।

जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार और चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान मय पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।

जिसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाया। और साथ ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल मासूम बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसका उपचार चल रहा हैं। वही इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम को भेजा गया हैं। जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।