मनसा देवी मंदिर में हुई घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच, सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरीश रावत समेत अन्य बड़े नेताओं ने हादसे पर जताया दुख
मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में हुआ इजाफा, अब तक 7 लोगों की मौत, कई घायल....(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत)
हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या 7 हो गई हैं। वही इस हादसे में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं।
बताया जा रहा है कि बिजली का तार टूटने के बाद करंट फैलने की अफवाह से मौके पर भगदड़ मची है। वही गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने घटनाक्रम की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप को घटनास्थल पर पहुंचने के दिशा निर्देश दिए हैं।
वही सीएम पुष्कर सिंह धामी घटना के बाद स्थिति पर निगरानी रखे हुए और स्थानीय जिला प्रशासन से टेलीफोन के माध्यम से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। इस हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, समेत कई अन्य नेताओं ने दुख जताया है।
रविवार की सुबह हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची थी। जिसके बाद श्रद्धालु लाइन लगाकर दर्शन के लिए अपना इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बिजली का एक तार टूट कर भीड़ के ऊपर गिर गया।
करंट फैलने की अफवाह बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। और मौके पर भगदड़ मच गई। भारी भीड़ होने की वजह से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और साथ ही अन्य श्रद्धालुओं को मंदिर से सुरक्षित बाहर निकाला।
सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरीश रावत समेत अन्य बड़े नेताओं ने हादसे पर जताया दुख……
हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में 7 श्रद्धालुओ की दर्दनाक मौत हो गई हैं। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, करन मेहरा, महेंद्र भट्ट समेत अन्य नेताओं ने गहरा दुख जताया हैं।