बदमाशों ने की ताबड़तोड़ राउंड फायरिंग, इलाके में फैली दहशत
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार पुलिस कावंड़ यात्रा में व्यस्त है वहीं बेखौफ बदमाश इस बात का फायदा उठाते हुए ग्रामीण इलाके में तांडव मचा रहे हैं।
शनिवार की देर रात लक्सर में तीन बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाई। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात को लक्सर के सिमली मोहल्ले के वार्ड नंबर दो और तीन में लोग अपने घरों में बैठे हुए थे। तभी मोहल्ले के लोगों को अचानक कई राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनाई।
गोलियों की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग अपने घरों से बाहर आए तो देखा की तीन बाइकों पर नौ लोग सवार होकर हवाई फायरिंग करते हुए वहां से निकल गए। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने आसपास स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं।
इसके अलावा पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि फायरिंग करने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।