उत्तराखंड

अल्पसंख्यक आयोग की नवनियुक्त उपाध्यक्ष फरजाना बेगम ने दरगाह साबिर पाक में की चादरपोशी

बीजेपी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत, ये रहे मौजूद.......

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की नवनियुक्त उपाध्यक्ष फरजाना बेगम बृहस्पतिवार को पिरान कलियर पहुंची।

अकरम साबरी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष फरजाना बेगम का स्वागत करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता

इस दौरान पूर्व राज्य हज कमेटी सदस्य अकरम साबरी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनके कलियर पहुंचने पर फूलों का गुलदस्ता भेंटकर भव्य स्वागत किया।

जिसके बाद उपाध्यक्ष फरजाना बेगम ने अल्पसंख्यक सचिव के साथ मिलकर दरगाह में चादरपोशी की। और अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी। वहीं उन्होंने दरगाह क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा। और गंदगी फैलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

बृहस्पतिवार को अल्पसंख्यक आयोग की नव नियुक्त उपाध्यक्ष फरजाना बेगम अल्पसंख्यक आयोग के सचिव जे०एस०रावत के साथ पिरान कलियर पहुंची।

इस दौरान पूर्व राज्य हज कमेटी सदस्य अकरम साबरी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनके कलियर पहुंचने पर फूलों का गुलदस्ता भेंटकर भव्य स्वागत किया।

जिसके बाद उपाध्यक्ष फरजाना बेगम ने अल्पसंख्यक सचिव के साथ मिलकर दरगाह में चादरपोशी की। और अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी।

वहीं उन्होंने दरगाह क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा। जिसके बाद उन्होंने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद उपाध्यक्ष फरजाना बेगम दरगाह साबिर पाक में चादरपोशी करने के बाद पूर्व सदस्य राज्य हज कमेटी उत्तराखंड सरकार अकरम साबरी के आवास पर पहुंची।

आवास पर पहुंचने पर अकरम साबरी के परिवार की ओर से भी जोरदार स्वागत किया। और दरगाह साबिर पाक की तस्वीर भेंट की।

इस दौरान नवनियुक्त उपाध्यक्ष फरजाना बेगम ने कहा कि कोई भी अल्पसंख्यक पीड़ित हो उसके साथ न्याय होगा और हम आखिरी छोर तक उसकी मदद करने से नहीं हटेंगे। इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के सचिव जे०एस०रावत,सदस्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड नफीस अहमद, शमा मलिक, अकरम साबरी पूर्व हज कमेटी सदस्य, डॉक्टर शहजाद अली सभासद नगर पंचायत पिरान कलियर, अनवार अहमद, खादिम निसार हुसैन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!