पैदल चल रहे कांवड़िए को कार ने पीछे से मारी टक्टर, सड़क हादसे में बुजुर्ग कांवड़िए की दर्दनाक मौत…..(देखिए वीडियो)
देखिए वीडियो

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर नगला इमरती बाइपास के समीप एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे बुजुर्ग शिवभक्त को कुचल दिया। हादसे में घायल हुए कांवड़िए को तुरंत सरकारी अस्पताल रुड़की ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पुरुषोत्तम शर्मा (66 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर शर्मा, निवासी डूंडाहेड़ी, जनपद गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) अपने साथियों के साथ पैदल कावंड़ लेने हरिद्वार पहुंचे थे।
उनके साथी कुछ कदम आगे ही चल रहे थे। जैसे ही बुजुर्ग कांवड़िया दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर नगला इमरती बाइपास के समीप पहुंचा।
तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने कांवड़िए को कुचल दिया। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग कांवड़िए को तुरंत सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने बुजुर्ग कांवड़िए को मृतक घोषित कर दिया।