नशा मुक्ति अभियान: गांव को नशामुक्त बनाने को लेकर महिलाओं ने पुलिस के साथ मिलकर निकाली जागरूकता रैली, मंदिर परिसर में ली शपथ
शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार का नशा मुक्ति को लेकर "मास्टरस्ट्रोक" मुहिम...(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत)
बहादराबाद थाना क्षेत्र के चौकी शांतरशाह के अंतर्गत आने वाले मुलदासपुर उर्फ माजरा गांव में नशा मुक्ति अभियान 2025 को सफल बनाने के लिए रविदास मंदिर के परिसर ने नारी शक्ति संगठन की महिलाओं और समाज सेविकाओं के साथ मिलकर पुलिस ने नशे की रोकथाम के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने नेतृत्व में ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए व नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी के लिए गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही गांव को नशा मुक्त करने के लिए मंदिर परिसर में शपथ भी दिलाई।

वर्तमान मे युवा वर्ग मे नशे की बढती प्रवृत्ति को कम करने एवं नशे के कारण होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के लिए शांतरशाह चौकी पुलिस द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम व अभियान चलाकर लगातार आमजनों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी के तहत एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने मुलदासपुर उर्फ माजरा गांव में एक गोष्ठी का आयोजन किया।
गोष्ठी में नशा मुक्ति अभियान 2025 को सफल बनाने के लिए माजरा गांव के रविदास मंदिर के परिसर में नारी शक्ति संगठन की महिलाओं और समाज सेविकाओं के साथ मिलकर पुलिस ने नशे की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली भी निकाली।

इस दौरान चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि नशा मानव के घातक हैं। नशे से केवल एक व्यक्ति का ही नहीं बल्कि उसके परिवार व समाज का भी नुकसान होता है तथा हमारा जीवन अंधकार में डूब जाता है।
अतः इससे बचकर रहें और अपने परिचितों को भी इससे बचायें और यदि कोई इसकी गिरफ्त में है तो उसे दृढ़ इच्छा शक्ति के द्वारा इससे बाहर लाने के लिये प्रयास करें।
इस दौरान चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने गांव को नशा मुक्त करने के लिए गोष्ठी में मौजूद महिलाओं और अन्य लोगों को मंदिर परिसर में शपथ भी दिलाई। वहीं कार्यक्रम में ASI करम सिंह चौहान, कांस्टेबल अंकित समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और अन्य जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।