आरोप: प्रेमी के साथ बंद कमरे में मिली पत्नी, पति से कहा- मुंह खोला तो… मायके वालों ने भी दिया साथ
कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के कलियर थाना क्षेत्र में एक पति को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और मायके वालों के साथ मिलकर लाठी डंडों व सरिए से जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला करते हुए उसको रस्सियों से बांधने का आरोप लगाया हैं।
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 4 नामजद समेत 3 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया हैं। पति का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था, जिसके बाद पत्नी ने मुंह खोलने पर पति को तलाक की धमकी दे डाली।

वहीं पति का आरोप हैं कि विरोध करने पर मायके वालों ने भी पत्नी का साथ देते हुए एक राय होकर उसके और उसके भाई को जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला किया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज करके पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 25 मई 2025 को मजदूरी करके दोपहर के समय घर पहुंचा। पति का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था, जिसके बाद पत्नी ने मुंह खोलने पर पति को तलाक की धमकी देते हुए प्रेमी के साथ रहने की बात कही।

वहीं पति का आरोप हैं कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लाठी डंडों से जमकर मारपीट की और रस्सियों से उसको बांध दिया। इसके साथ ही पत्नी ने मायके के लोगों को घर पर बुला लिया। थोड़ी देर बाद जब उसका भाई घर पर आया तो सभी ने एक राय होकर दोनों भाइयों को जान से मारने की नियत से लाठी डंडों व सरिए से जानलेवा हमला कर दिया।

जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने दोनों भाइयों को बामुश्किल उनके चंगुल से छुड़ाया।
आरोप है कि आरोपियों द्वारा पीड़ित को एक्सीडेंट कराने की धमकी देकर मौके से चले गए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की लेकिन उसकी तहरीर पर अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है।

पिरान कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पत्नी सादिया, ससुर शमीम, सास भूरी, सत्तार समेत 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।