मोहर्रम के दिन गढ़मीरपुर गांव में खूनी संघर्ष, छतों से जमकर हुआ पथराव, चले लाठी-डंडे
दो साल के मासूम बच्चे समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल....(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गढ़मीरपुर गांव में मोहर्रम यानी आशुरा के दिन बच्चों की मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। कहासुनी और गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव और लाठी डंडे चले।
बताया जा रहा हैं कि इस घटना में 2 साल के मासूम बच्चे समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर बवाल काटने वाले लोग मौके से रफूचक्कर हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र गढ़मीरपुर गांव में मोहर्रम का त्यौहार मनाया जा रहा था। इसी दौरान दो बच्चों में मामूली कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चों की कहासुनी में बड़े आमने सामने आ गए।
इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले। वहीं कुछ हुड़दंगियों ने माहौल खराब करने की कोशिश करते हुए छतों से जमकर ईट और पत्थरों की बारिश कर दी।

जिसमें 2 साल के मासूम बच्चे समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं इस घटना में मासूम बच्चे की हालात गंभीर बनी हुई हैं। इसके साथ ही दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई हैं। जब इस संबंध में सुमननगर चौकी प्रभारी से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।