ATM में चिप लगाकर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार: पुलिस ने शातिर ठगो का 24 घंटे के भीतर किया खुलासा, एसपी देहात के विश्वास पर खरा उतर पाए नारसन चौकी हेमदत्त भारद्वाज…..
हरिद्वार,ज्वालापुर, कलियर लक्सर आदि क्षेत्र में ठगी की घटना को अंजाम दे चुके हैं दोनों शातिर ठग

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
मंगलौर कोतवाली पुलिस ने एटीएम से ठगी करने के मामले में 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर ठगो को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस ने ठगो के कब्जे से 10 हजार रुपए की नगदी, दो एटीएम चिप बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई को एक महिला द्वारा ATM से पैसे निकलने के दौरान उसके साथ हुई धोखाधड़ी के संबंध में पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने कोतवाली प्रभारी के पर्यवेक्षण में नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में जल्द खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया।

गठित टीम की कमान संभाल रहे चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

इसी दौरान बुधवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि दो संदिग्ध युवक नारसन ATM पर चिप निकाल कर पैसे निकाल रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गली से गिरफ्तार कर दिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शावेज, गुलफाम निवासी कस्बा लंढौरा कोतवाली मंगलौर बताया। उन्होंने बताया कि हम लोग पिछले काफी समय से हरिद्वार,ज्वालापुर, कलियर लक्सर आदि क्षेत्र में बिना सुरक्षा गार्ड वाले एटीएम में जाकर जहां से पैसे निकलते है उस स्थान पर यह धातु की चिप चिपका देते हैं।

और एटीएम के पास खड़े होकर उसकी निगरानी करते रहते हैं जब कोई व्यक्ति उस एटीएम पर आकर अपने पैसे निकालने की कोशिश करता हैं तो उनके पैसे चिप लगी होने के कारण मशीन के अंदर फंस जाते हैं।
जिसको वह तकनीकी खराबी समझकर चला जाता हैं। आरोपियों ने बताया कि उसके वहां से जाने के बाद हम चिप हटाकर वो पैसे निकाल कर वहां से चले जाते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दस हजार रुपए की नगदी, दो एटीएम चिप बरामद की हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। इस दौरान पुलिस टीम में नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल सुधीर, कांस्टेबल रविंद्र खत्री, होमगार्ड अवधेश, पीआरडी से बृजपाल शामिल रहे।