2 तमंचे और 4 जिंदा कारतूस के साथ अलग-अलग स्थानों से दो आरोपी गिरफ्तार: तमंचा दिखाकर रौब ग़ालिब करते थे आरोपी, पुलिस ने निकाली हेकड़ी….
मुखबिर खास की सूचना पर हुई कार्यवाही

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) प्रदेशभर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन लगाम चलाया जा रहा है। जिसके तहत बहादराबाद थाना पुलिस ने बुधवार को दो युवकों को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया।

पकड़े गए दोनों आरोपी लड़ाई झगड़े में तमंचा दिखाकर रौब ग़ालिब करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को दबोच लिया और कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया है।
मुखबिर की सूचना पर अलग अलग स्थानों से तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपित गिरफ्तार…..

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिले भर में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन लगाम चला रखा है।

शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध तमंचा के साथ पतंजलि से शांतरशाह जाने वाले मार्ग पर खड़ा होकर लोगों डरा धमका रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने उसको मौके से दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक अवैध तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आकाश पुत्र मुनेश निवासी शांतरशाह बताया।

इसके साथ ही एएसआई करम सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ सहदेवपुर रोड पर मामूर थे इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक आने जाने वाले राहगीरों को तमंचा दिखा रहा हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके से रवींद्र पुत्र प्रदीप निवासी शांतरशाह मय अवैध तमंचे और 2 जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं।