गंगाजल खंडित होने पर कांवड़ियों ने जमकर काटा हंगामा: टेम्पु चालक को पीट पीटकर किया अधमरा, पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए कांवड़िए……(देखिए वीडियो)
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टला हंगामा

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
कांवड़ यात्रा सीजन 2025 आधिकारिक तौर पर शुरू नहीं हुई है। लेकिन बाहरी प्रदेशों से कांवडिए कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं।
इसी बीच मंगलवार की देर शाम बहादराबाद थाना क्षेत्र के पतंजलि योगपीठ के समीप गंगाजल खंडित होने पर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है हाइवे से गुजर रहे टेम्पु की सड़क किनारे रखी कांवड़ से हल्की सी लग गई।
घटना के बाद कांवड़ियों ने गंगाजल खंडित होने पर हंगामा करते हुए टेम्पु चालक धमेंद्र निवासी जयपोता लक्सर रोड के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसमे वह घायल हो गया।
इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के पहुंचे से पहले ही कांवडिए टेम्पु चालक को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल टेम्पु चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं। फिलहाल घायल टेम्पु चालक धमेंद्र का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। वहीं पुलिस फरार कांवड़ियों को चिन्हित करने में जुटी हुई हैं।