अवैध खनन माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा: अंधेरे में नदियों का सीना चीर से रहे खनन माफियाओं पर पुलिस का कड़ा एक्शन, फिर एक ट्रैक्टर ट्राली सीज
चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में पुलिस की कार्यवाही

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद थाना क्षेत्र की चौकी शांतरशाह में पड़ने वाली रतमऊ और रॉ नदी पर पुलिस की पैनी नजर हैं। जिसके चलते पुलिस अवैध खनन माफियाओं पर लगातार कार्यवाही कर रही है।
वहीं पुलिस नदियों का सीना चीरने वाले खनन माफियाओं को वाहन सीज कर करारी चोट दे रही हैं। इसी कड़ी में शांतरशाह पुलिस ने अवैध खनन से लदे ट्रैक्टर ट्राली को सीज करते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के मुताबिक उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए अवैध खनन को लेकर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध खनन से लदे ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया हैं। अगर आगे भी ऐसी शिकायत मिलती हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। क्षेत्र में अवैध खनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल अंकित कुमार, बसंत पांडेय शामिल रहे।