पिकअप पर तिरपाल ढककर लाई जा रही थी शीशम की खेप: वन विभाग के चक्रव्यूह में फंस गया वन तस्कर, मौके से पिकअप छोड़कर हुआ फरार…..(पढ़िए खबर)
पिकअप से तिरपाल हटाई तो वन विभाग में मच गया हड़कंप

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर में धनौरी चौकी क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्यवाही करते हुए पिकअप पर तिरपाल ढक कर लाई जा रही शीशम की खेप को पकड़ लिया हैं।
वन विभाग की टीम ने पिकअप में भारी मात्रा में अवैध शीशम को जब्त किया हैं। इसके साथ ही पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। टीम ने पिकअप को कब्जे में लेकर सीज की कार्यवाही है। और साथ ही टीम तस्करों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक धनौरी वन विभाग की टीम को खुफिया सूचना मिली कि शिवदापुर उर्फ तेलीवाला रोड से धनौरी की ओर पिकअप वाहन में अवैध कटान कर शीशम की खेप लाई जा रही हैं।
सूचना के आधार पर धनौरी बीट इंचार्ज मोहित सैनी ने अपनी टीम के साथ पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया लेकिन पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ। टीम ने जब पिकअप से तिरपाल हटाई तो वन विभाग में हड़कंप मच गया। टीम ने पिकअप से भारी मात्रा में अवैध शीशम जब्त की हैं।
धनौरी वन विभाग से बीट इंचार्ज मोहित सैनी ने बताया कि पिकअप से भारी मात्रा में शीशम जब्त की गई हैं। टीम ने पिकअप को कब्जे में लेकर उसको सीज कर दिया हैं। और साथ ही टीम अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई हैं।