देर रात गंगनहर पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़
सालियर में कथित तौर पर लगाई पंचायत में कुख्यात ने की थी फायरिंग.....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की गंगनहर पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच रविवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में कुख्यात बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि कुख्यात बदमाश ने सालियर गांव में कथित तौर पर लगाई गई पंचायत में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात गंगनहर पुलिस सघन चेकिंग अभियान कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश ने चेकिंग कर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिसके चलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
वहीं पुलिस ने तत्काल रुड़की में नाकेबंदी शुरू कर दी। जैसे ही बदमाश सालियर के पास पहुंचा तो स्वयं को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में कुख्यात बदमाश हिस्ट्रीशीटर रोहित राणा के पैर में गोली लग गई जिसके कारण वह घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। वहीं पुलिस ने घायल कुख्यात बदमाश हिस्ट्रीशीटर रोहित राणा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि सालियर में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद के चलते कथित तौर पर पंचायत लगाई गई थी। जहां दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई थी। जिसमें एक पक्ष की ओर से गोली चलाई गई थी।
फायरिंग में छुटमलपुर निवासी नदीम को गोली लगने से वह घायल हो गया था। और साथ ही मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। फायरिंग का आरोप कुख्यात बदमाश हिस्ट्रीशीटर रोहित राणा पर लगा था।