हादसा: भाई को बचाने के लिए दो सगी बहनों ने लगा दी अपनी जान की बाजी
पानी के तेज बहाव में दोनों सगी बहने डूबकर लापता, स्थानीय लोगों ने भाई को निकाला सुरक्षित बाहर...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग गंगनहर में स्नान करने के लिए घाट पर चले जाते हैं। लेकिन घाट पर पानी की लहरों की चपेट में आने के बाद कई लोग डूबकर लापता भी हो जाते है।

ऐसा ही दर्दनाक हादसा रविवार को बहादराबाद सिडकुल मार्ग पर बने छठ पूजा घाट हुआ। जहां पर गंगनहर में तीन सगे भाई बहन नहा रहे थे। इसी दौरान किशोरियों के भाई का पैर फिसल गया। और वह पानी में डूबने लगा।
भाई को डूबता देख दोनों बहने भी अपने भाई को बचाने की कोशिश में लग गई इसी दौरान तेज लहरों के चलते दोनों सगी बहनें गंगनहर में डूबकर लापता हो गई। शोर शराब सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने किशोरियों के भाई को सकुशल बाहर निकाल दिया।
लेकिन किशोरियों का कुछ पता नहीं लग पाया। जानकारी मिलते हो स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोरियों की तलाश शुरू की लेकिन उनका कुछ पता नहीं लग पाया।
बताया जा रहा है कि तीनों आपस में सगे भाई बहन है। और उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं। जोकि हाल में ही सलेमपुर रह रहे थे। वहीं पुलिस ने डूबकर लापता हुई किशोरियों के परिजनों को भी सूचना दे दी हैं।