Blog
बिना कोचिंग के 12th में शानदार सफलता: कड़ी मेहनत से शिफा मलिक ने कॉलेज का नाम किया रोशन
परिजनों ने बांटी मिठाईयां, दी बधाई

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) शिक्षानगरी रुड़की में दसवीं और बारहवीं के परिणाम आने के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे है। वहीं छात्र-छात्राएं फोन कॉल और सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को बधाई दे रहे है।

वहीं रुड़की के रामपुर चुंगी स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी की रहने वाली शिफा मलिक ने भी इन्टरमीडिएट में मुकाम हासिल किया है। शिफा मलिक ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 12th कक्षा के फर्स्ट डिविजन प्राप्त की है।
उन्होंने ये मुकाम बिना कोचिंग के खुद की कड़ी मेहनत के बाद प्राप्त किया हैं। बेटी की फर्स्ट डिविजन आने पर शिफा मलिक के परिजनों में खुशी की लहर है। इस दौरान शिफा मलिक के परिजनों ने मिठाइयां वितरित की। वहीं शिफा मलिक की कामयाबी पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।