रुड़की में बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगाकर दंपति के साथ की लूटपाट
बाइक सवार बदमाशों ने कांवड़ पटरी दी लूट की घटना को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में बदमाशों के हौसले बुलन्द हैं। बदमाश बेखौफ होकर लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से रफूचक्कर हो रहे हैं। ऐसा ही मामला हरिद्वार जिले के कोतवाली रुड़की से सामने आया हैं।

जहां पर बाइक से जा रहे दंपती को बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया। बाद में बदमाश असलहा लहराते हुए भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर निवासी सुहेब ने सिविल लाइन पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16/17 फरवरी की देर रात को वह अपनी पत्नी के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर पिरान कलियर से अपने घर रुड़की जा रहा था।
जैसे ही वह मेहवड से कांवड़ पटरी की तरफ कुछ दूरी आगे की ओर पहुंचे। तो पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। और कनपटी पर तमंचा लगाकर गोली मारने की धमकी देकर मोटर साइकिल, मोबाइल फोन और उसकी पत्नी की सोने की अंगूठी लूटकर फरार हो गए। वहीं पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी हुई हैं।