नवनिर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी का SC समाज के लोगों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत
विकास कार्यों को लेकर हर समय वार्डवासियों की सेवा मे रहूंगा तैयार.....नवनिर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर के वार्ड 03 से भारी मतों से विजई होने पर वार्डवासियों ने नवनिर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी का फूल मालाओ के साथ भव्य स्वागत हैं।
इस दौरान SC समाज के लोगों ने नवनिर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी को गले लगाकर उनको बधाई दी। और साथ ही बुजुर्गों ने उनके सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।
इस दौरान सभासद नाजिम त्यागी ने एससी समाज के लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर की जनता ने चुनाव के दौरान जो सहयोग मुझे दिया है, मैं उसका सदैव ऋणी और आभारी रहूंगा, व वार्डवासियों की हर कार्य के लिए हर समय सेवा मे तैयार रहूंगा, उन्होंने वार्ड के सभी लोगो का आभार प्रकट करते हुए कहा की मैं हर समय उनकी सेवा मे उपस्थित रहूंगा।
साथ ही उन्होंने कहा नगर की जनता ने अपने बेटे की लाज बचाई हैं। निर्दलीय प्रत्याशी होने के साथ साथ उनकी टक्कर दो- दो मौजूदा विधायकों के प्रत्याशियों से हुई थी। लेकिन फिर भी उनकी पत्नी को भारी मत मिलते हैं। इस दौरान श्याम सिंह जी, नाथी राम, मलखान सिंह, वेदपाल सिंह, सोमपाल,, अनिल कुमार, महेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह जी, बीरम सिंह, दीपक, लाखन आदि मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी का राजनीतिक….
- 2011 में पिरान कलियर से बीडीसी बने
- 2011 में ही रूड़की ब्लॉक पर कनिष्ट प्रमुख बने
- 2018 में सभासद बने
- 2025 में फिर से दोबारा से सभासद बने