संडे में भी खुला रहा पिरान कलियर नगर पंचायत कार्यालय
छोटी सी गलती दावेदारों को पड़ सकती हैं भारी, जानिए वजह?

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) निकाय चुनाव के मद्देनजर पिरान कलियर नगर पंचायत कार्यालय रविवार को भी खुला रहा।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा के निर्देश पर कुछ दावेदारों को नोड्यूज ना मिलने के कारण उनको हो रही परेशानी को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।

नामांकरण प्रकिया पूर्ण करने के लिए दावेदार को नगर पंचायत से अहम दस्तावेज नोड्यूज की आवश्यकता पड़ती हैं। जिसे लेकर कुछ दावेदार नगर पंचायत से नोड्यूज नहीं ले पाए थे।
उसी को लेकर रविवार को भी नगर पंचायत पिरान कलियर कार्यालय खुला रहा। ताकि कोई दावेदार नामांकरण करने से वंचित ना रहे पाए। आपको बता दे कि अगर कोई दावेदार चुनाव लड़ने का इच्छुक होता है तो उसको नगर पंचायत कार्यालय से नोड्यूज की आवश्यकता पड़ती है। अगर वह नोड्यूज नहीं लगा तो उसका पर्चा कैंसिल हो सकता हैं।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर रविवार को कार्यालय खोला गया हैं। अधिकतर दावेदारों को नोड्यूज पहले ही दिया जा चुका है। कुछ दावेदार नोड्यूज नहीं ले पाए थे, जिसको लेकर रविवार में भी कार्यालय खोला गया हैं नगर पंचायत कार्यालय आने वाले दावेदारों को नोड्यूज दे दिए गया है।