Blog

पैसेंजर ट्रेन में लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर जीआरपी पुलिस ने किया पर्दाफाश 

खिलौने वाली पिस्टल को दिखाकर वारदात को दिया था अंजाम, जीआरपी डीआईजी ने की प्रशंसा 

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार ऋषिकेश पैसेंजर के जनरल कोच में हुई लूट के मामले का जीआरपी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया हैं।

(फाइल फोटो)

पुलिस ने चंद घंटों के अंदर पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। और साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से नकली पिस्टल, मोबाइल और नगदी समेत अन्य सामान बरामद किया है।

सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल ने बताया कि 13 दिसंबर को यात्री प्रभव शुक्ला निवासी फिरोजाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह अपने साथी आयुष प्रताप के साथ सुबह पांच बजे हरिद्वार से ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए थे।

(फाइल फोटो)

ट्रेन चलने पर कुछ युवकों ने रॉड, असलाह आदि दिखाकर उन्हें डराया धमकाया और उनके पास मौजूद दो मोबाइल फोन, 1700 की नकदी लूट ली। मोतीचूर के निकट जंगल में आरोपित ट्रेन से कूदकर फ़रार हो गए थे।

डीआईजी रेलवेज पी रेणुका देवी:(फोटो)

ट्रेन में लूटपाट की घटना को उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी और सीओ स्वप्निल मुयाल ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल चार टीमों का गठन करते हुए जल्द मामले का पर्दाफाश करने के कड़े दिशा निर्देश दिए। और जीआरपी और एसओजी की टीम ने दिल्ली, एनसीआर, सहारनपुर, समेत कई क्षेत्रों में रवाना किया गया।

(फाइल फोटो)

टीम ने कई संभावित स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान टीम ने चौबीस घंटों के भीतर ही घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपी अंश शर्मा मझोला जनपद मुरादाबाद, दीपक शर्मा निवासी पलड़ा थाना हस्तिनापुर मेरठ, प्रदीप पाल निवासी ग्राम भोला बरेली उत्तर प्रदेश, विवेक भाटी निवासी ढकिया भूढ गजरौला जनपद अमरोहा और सागर निवासी स्योहारा जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया।

टीम ने आरोपियों से लूटी गई रकम, मोबाइल फोन और नकली खिलौना पिस्टल बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक़ आरोपितों ने पूछताछ में ट्रेन में लूट की घटना के अलावा तीन दिन पहले श्यामपुर और ऋषिकेश में चार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात भी कबूल की है। पुलिस जांच में पांचों आरोपियों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास रहा है।

टीम में….

  1. अनुज सिंह थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार
  2. उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी (एसओजी जीआरपी)
  3. उ0नि0 जसंविन्दर सिह (आरपीएफ पोस्ट हरिद्वार)
  4. अ0उ0नि0 अतुल चौहान थाना जीआरपी हरिद्वार
  5. हे0 का पृथ्वी नेगी थाना जीआरपी हरिद्वार
  6. हे0 कानि0 कुलदीप सिंह थाना जीआरपी हरिद्वार
  7. हे0 कानि0 संजय बुटोला थाना जीआरपी हरिद्वार
  8. कानि0 जाहुल हसन मिर्जा थाना जीआरपी हरिद्वार
  9. कानि0 प्रदीप कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार
  10. कानि0 विनोद कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार
  11. कानि0 इफ्तिखार थाना जीआरपी हरिद्वार
  12. हे0 कानि0 अमित शर्मा (एसओजी जीआरपी)
  13. कानि0 दीपक चौधरी(एसओजी जीआरपी)
  14. कानि0 मनोज कुमार (एसओजी जीआरपी)
  15. कानि0 विनित चौहान(एसओजी जीआरपी )

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!