Blog

हरिद्वार जिलाधिकारी के आदेशो को ठेंगा दिखा रहे हैं विभागीय अधिकारी 

ग्राम पंचायत की खुली बैठक में नहीं पहुंचे कई विभाग के अधिकारी, ग्रामीण फरियादी आखिर किसको सुनाएंगे अपना "दुखड़ा?"

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की तहसील की ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान में खुली बैठक का आयोजन किया गया। ग्रामीण फरियादी फरियाद लेकर बैठक में पहुंचे।

(फाइल फोटो)

लेकिन फरियादियों को सुनने के लिए कई संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके कारण ग्रामीण फरियादियों को मायूस होकर बैठक से जाना पड़ा।

मायूस होकर लौटे ग्रामीण फरियादियों में संबंधित विभागीय के अधिकारियों के इस रवैए से गुस्सा पनप रहा हैं। वही विभागीय अधिकारी हरिद्वार जिलाधिकारी के आदेशो को भी ठेंगा दिखा रहे हैं।

हरिद्वार जिले के तहसील रुड़की की ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान में हरिद्वार जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर खुली बैठक बुलाई गई थी। बैठक में चंद विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया जबकि कई विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे।

बैठक में अधिकारियों के ना पहुंचने पर ग्रामीण फरियादियों को मायूस होकर बैठक से जाना पड़ा। वही ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत कुमार गौड़ की ओर से बैठक की शुरुआत करते हुए मौके पर मौजूद ग्रामीणों को पेंशन योजना, मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ती ने अपने अपने विभाग के बारे में जानकारी दी।

ग्राम पंचायत की खुली बैठक में नहीं पहुंचे कई विभाग के अधिकारी…. 

हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के आदेश पर कई विभागीय अधिकारियों को खुली बैठक में पहुंचने के लिए पत्र लिखा गया था और साथ ही बैठक में स्वयं या अपने किसी अन्य प्रतिनिधि को भेजने के दिशा निर्देश दिए गए थे। लेकिन जिलाधिकारी के आदेशो को ठेंगा दिखाते हुए ग्राम्य विकास विभाग, जल संस्थान, पशुपालन पालन विभाग, कृषि विभाग समेत अन्य कई विभागों के अधिकारी या कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहा। जिसके कारण ग्रामीण फरियादियों को मायूस होकर लौटना पड़ा।

ये रहे मौजूद… ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत कुमार गौड़, ग्राम प्रधान सुरुचि सैनी, मोनू राणा, राव सोनू, संजय सैनी, राव राजा राणा, अरविंद कुमार, राव शफीक समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!