हरिद्वार एसएसपी ने दो दरोगाओं की कुर्सी में किया फेरबदल
एसआई नवीन नेगी को बनाया ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी, अब इनको मिली बड़ी जिम्मेदारी?...(पढ़िए खबर)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। देर रात एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने दो दरोगाओं की कुर्सी में फेरबदल बदल करते हुए एक हफ्ते पूर्व लाइन हाजिर होने के बाद खाली पड़ी ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी की कुर्सी पर सुमननगर चौकी प्रभारी एसआई नवीन नेगी की तैनाती की है।
वही एसएसपी ने मंगलौर कोतवाली में तैनात एसआई अर्जुन कुमार को सुमननगर चौकी प्रभारी बनाया हैं। साथ ही एसएसपी ने स्थानांतरित दोनों दरोगाओं को जल्द कार्यभार लेने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थ अधिकारियों को कानून व्यवस्था, कामकाज के आधार पर तैनाती दी है और साथ ही नई तैनाती में पदभार ग्रहण करते ही एसएसपी ऑफिस को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल आपको बता दें कि ज्वालापुर की रेल चौकी के प्रभारी एसआई ऋषिकांत पटवाल के खिलाफ एक मामले को लेकर कुछ नेताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल से शिकायत की थी।
जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार ने बीते मंगलवार की रात चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया था।
जिसके बाद से महकमे में हलचल तेज हो गई थी।पुलिस कप्तान ने एक हफ्ते पूर्व लाइन हाजिर होने के बाद खाली पड़ी ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी की कुर्सी पर अब तैनाती दी हैं।
वही पुलिस कप्तान ने अब तेज तर्रार एसआई नवीन नेगी को ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी की कुर्सी सौंपी है। और साथ ही नई तैनाती में पदभार ग्रहण करते ही एसएसपी ऑफिस को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।